मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 13, 2025 7:40 पूर्वाह्न | Railway Minister

printer

रेल मंत्री वैष्णव ने बैराबी-सैरांग रेल लाइन को मिज़ोरम के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन के आज होने वाले उद्घाटन को मिज़ोरम के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है। यह रेल लाइन इतिहास में पहली बार मिज़ोरम की राजधानी आइज़ोल को भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ेगी। आइज़ोल के निकट सैरांग रेलवे स्टेशन पर श्री वैष्णव ने परियोजना के महत्‍व के बारे में जानकारी दी। इस परियोजना में 45 सुरंगें और 55 प्रमुख पुल शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस नई रेलवे लाइन से संपर्क में उल्लेखनीय सुधार होगा और मिज़ोरम के लोगों के जीवन में बदलाव आएगा। रेल मंत्री ने कहा कि आज तीन एक्सप्रेस रेलगाड़ियां को भी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

 

इनमें सैरांग-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, गुवाहाटी तक जाने वाली मिज़ोरम एक्सप्रेस और कोलकाता के लिए सप्‍ताह में तीन दिन चलने वाली रेलगाड़ी शामिल हैं। श्री वैष्णव ने कहा कि कल से सैरांग में मालगाड़ियाँ पहुँचने से मिज़ोरम के फलों और ड्रैगन फ्रूट जैसे दुर्लभ कृषि उत्पादों का देश के अन्य हिस्सों में पहुंचना आसान हो जाएगा। रेल मंत्री ने कहा कि नरेन्‍द्र मोदी सरकार में वर्ष 2014 से पूर्वोत्तर के लिए रेलवे के वित्तपोषण में पाँच गुना वृद्धि हुई है।