नवम्बर 20, 2025 5:03 अपराह्न | G-20 | PM | pmmode

printer

प्रधानमंत्री मोदी जोहान्सबर्ग में जी-20 शिखर सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए 3 दिन की यात्रा पर रवाना होंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोहान्सबर्ग में जी-20 शिखर सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए कल दक्षिण अफ्रीका की तीन दिन की यात्रा पर रवाना होंगे। नई दिल्ली में आज विदेश मंत्रालय में आर्थिक कार्य सचिव सुधाकर दलेला ने कहा कि प्रधानमंत्री की दक्षिण अफ्रीका की यह चौथी आधिकारिक यात्रा है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले 2016, 2018 और 2023 में दक्षिण अफ्रीका गये थे। श्री दलेला ने कहा कि अफ्रीका में होने वाला यह पहला जी-20 शिखर सम्‍मेलन है। सम्‍मेलन में अफ्रीका के विकास के मुद्दों पर मुख्‍य ध्‍यान होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका-आई.बी.एस.ए के नेताओं की बैठक में भी शामिल होंगे।