मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 26, 2025 8:21 पूर्वाह्न | Bihar | ChiefMinisterWomenEmploymentScheme | pmmodi

printer

प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्‍यम से बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोज़गार योजना का शुभारंभ करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज सुबह नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंस से “मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना” का शुभारंभ करेंगे। बिहार सरकार ने कहा है कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में मदद करेगी।

 

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी लाभार्थियों के बैंक खातों में दस-दस हजार रुपये हस्‍तांतरित करेंगे।

 

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इस योजना को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सरकार का मानना ​​है कि महिलाओं को सशक्त बनाने से राज्य से पलायन रोकने और बिहार को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी।

 

इसके अंतर्गत ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में “सशक्त महिला, समृद्ध बिहार” के संकल्प को पूरा किया जाएगा। इसे स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से लागू किया जाएगा। इसका लाभ उठाने के लिए लगभग एक करोड़ 10 लाख आवेदन जमा किए गए हैं।