प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड और यूक्रेन के साथ संबंधों को मजबूत बनाने के उद्देश्य से आज सुबह इन देशों की यात्रा पर रवाना हुए। प्रधानमंत्री आज शाम पोलैंड पहुंचेंगे। वे जामसाहेब नवानगर स्मारक और मोंटे कैसीनो तथा कोल्हापुर स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। बाद में श्री मोदी वारसा में एक सामुदायिक कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा भारतीय समुदाय के लोगों के साथ बातचीत करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इन देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहले कहा कि पोलैंड मध्य यूरोप में भारत का महत्वपूर्ण आर्थिक साझेदार है। उन्होंने कहा कि भारत और पोलैंड लोकतंत्र, बहुलवाद तथा दोनों देशों के सम्बन्धों को मजबूत बनाने के प्रति वचनबद्ध हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी पोलैंड यात्रा दोनों देशों के राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने के मौके पर हो रही है। उन्होंने कहा कि वे अपने मित्र प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क और राष्ट्रपति एन्ड्रेज डूडा के साथ बैठक के लिए उत्सुक हैं।
PM @narendramodi’s departure statement ahead of his visit to the Republic of Poland and Ukraine. pic.twitter.com/sUFCkQewPP
— All India Radio News (@airnewsalerts) August 21, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा कि वे राष्ट्रपति व्लोदोमीर जेलेंस्की के निमंत्रण पर यूक्रेन की यात्रा पर जायेंगे और यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा होगी। उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय सहयोग और यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर चर्चा करेंगे। उन्होंने क्षेत्र में स्थिरता और शांति बहाली की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि वे आश्वस्त हैं कि उनकी यात्रा दोनों देशों के स्वाभाविक संबंधों को प्रगाढ़ बनायेगी तथा भविष्य के लिए मजबूत नींव रखेगी।