सितम्बर 25, 2025 9:07 अपराह्न | DmitryPatrushev | pmmodi | Russian

printer

प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के उपप्रधानमंत्री दिमित्री पात्रुशेव से मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विश्व खाद्य भारत 2025 में रूस के उपप्रधानमंत्री दिमित्री पात्रुशेव से मुलाकात की। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में, श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने कृषि, उर्वरक और खाद्य प्रसंस्करण में भारत और रूस के बीच लाभकारी सहयोग को मज़बूत करने के उपायों पर चर्चा की।