मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 4, 2025 8:59 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री मोदी ने बैंकॉक के दुसित महल में थाईलैंड के महाराज और महारानी के साथ बैठक की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बैंकॉक के दुसित महल में थाईलैंड के महाराज महा वजीरालोंगकोर्न फ्रा वजीराक्लाओचाओयुहुआ और महारानी सुथिदा बजरासुधाबिमललक्षणा के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने भारत और थाईलैंड के बीच साझा सांस्कृतिक विरासत पर विचार विमर्श हुआ।

 

उन्होंने पिछले वर्ष भारत से थाईलैंड लाए गए भगवान बुद्ध के अवशेषों और लोगों के बीच आपसी संबंधों को और मजबूत करने के बारे में बात की। उन्होंने दोनों देशों के बीच बहुआयामी संबंधों को और मजबूत करने के स्‍वरूपों पर भी चर्चा की।