मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शिल्पकारों से अपील की कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ उठाकर उद्यमी और व्यापारी बनें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शिल्पकारों से अपील की कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ उठाकर उद्यमी और व्यापारी बनें। श्री मोदी महाराष्ट्र के वर्धा के स्वावलम्बी मैदान में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की वर्षगांठ पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए परंपरागत कौशल को बढ़ावा देने की महत्वपूर्ण पहल है।

श्री मोदी ने इस योजना के अंतर्गत एक लाख से अधिक लाभार्थियों को डिजिटल पहचान पत्र और डिजिटल कौशल प्रमाण पत्र भी जारी किये। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने पचहत्तर हजार लाभार्थियों को डिजिटल ऋण स्वीकृति पत्र भी जारी किये।

इधर, छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के लाईवलीवुड कॉलेज परिसर में आयोजित पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त चार सौ लाभार्थियों को ई-स्किल प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। जिला पंचायत अध्यक्ष शांति भगत ने लाभार्थियों को प्रभाण पत्र का वितरण किया।