मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 11, 2024 9:42 पूर्वाह्न | Malawi | Vice President

printer

मलावी के उपराष्ट्रपति सौलोस चिलिमा समेत 10 लोगों को ले जा रहा विमान लापता, खोज एवं बचाव अभियान जारी

मलावी के उपराष्ट्रपति सौलोस चिलिमा और नौ अन्य लोगों को ले जा रहा एक विमान लापता हो गया है। मलावी के राष्ट्रपति लाजर चकवेरा के कार्यालय के बयान के अनुसार, मलावी रक्षा बल के विमान का संपर्क कल राजधानी लिलोंग्वे से निकलने के बाद रडार से टूट गया। विमान में इक्‍यावन वर्षीय उपराष्ट्रपति, उनकी पत्नी और आठ अन्य लोग सवार थे। यह राजधानी लिलोंग्वे से रवाना हुआ लेकिन लगभग 45 मिनट बाद मज़ुज़ू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अपनी निर्धारित लैंडिंग में विफल रहा। खोज एवं बचाव अभियान जारी है।