वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत और यूरोपीय संघ समग्र तथा संतुलित मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं। आज नई दिल्ली में ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के वार्षिक सत्र को संबोधित करते हुए श्री गोयल ने कहा कि ऐसा समझौता एकतरफा नहीं हो सकता। हर दौर की बातचीत में दोनों पक्षों के हितों के बारे में चर्चा होती है ताकि समझौता निष्पक्ष और संतुलित रह सके। श्री गोयल ने कहा कि बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस प्रक्रिया से व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और आर्थिक संपर्क के लिए अपार अवसर खुलेंगे। श्री गोयल ने कहा कि भारत यूरोपीय संघ साझेदारी के अंतर्गत लाए जा रहे प्रावधान ऑटोमोटिव कलपुर्जों के क्षेत्र के लिए आकर्षक सिद्ध होंगे।
Site Admin | सितम्बर 12, 2025 8:20 अपराह्न | Piyush Goyal
पीयूष गोयल: भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौता निष्पक्ष और संतुलित होगा
