दिसम्बर 31, 2025 10:48 पूर्वाह्न

printer

पेरू: दो पर्यटक रेलगाड़ियों की टक्कर में एक रेलकर्मी की मौत, लगभग 30 यात्री घायल

दक्षिण अमरीकी देश पेरू में, दो पर्यटक रेलगाड़ियों की टक्कर में एक रेलकर्मी की मौत हो गई है और लगभग 30 यात्री घायल हैं। यह दुर्घटना पुरातात्विक स्थल कोरिवेरैचिना के पास हुई। दुर्घटना के बाद माचूपिचू और कुज़को शहरों के बीच रेल सेवा स्थगित कर दी गई है।माचूपिचू में हर साल लगभग पन्द्रह लाख पर्यटक मुख्यतः रेल से ही आते हैं।