दिसम्बर 2, 2025 8:51 अपराह्न | Amazonregion | landslide | Peru

printer

पेरू: अमेज़न इलाके में भूस्‍खलन में 12 की मौत, 20 घायल

पेरू के अमेज़न इलाके में भूस्‍खलन में 12 लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। स्‍थानीय अधिकारियों के अनुसार दो लोग अब भी लापता हैं। पुलिस और नेनौसेना की टीम ने खोज और बचाव के काम के लिए हेलीकॉप्टर भेजा है।

 

यह हादसा आज सुबह उकायाली के इपारिया नदी बंदरगाह पर हुआ, जो राजधानी लीमा से करीब 415 किलोमीटर दूर है। इससे वहां से गुज़र रही दो नावें टकरा गईं।

 

मृतकों में तीन बच्चे भी हैं। अधिकारियों ने कहा कि तेज़ बहाव वाले पानी और भंवर ने मौजूदा बाढ़ के मौसम में बचाव कार्य को मुश्किल बना दिया है।

 

दोनों नौका डूब गईं, और यात्रियों की कुल संख्या अब भी साफ नहीं है। एक नाव पास के आदिवासी समुदाय से निकली थी और यात्रियों को उतारने के लिए इपारिया में रुकी थी।