मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 21, 2025 2:25 अपराह्न | health expenditure | Health Minister | J P Nadda

printer

पिछले 10 वर्षों में स्वास्थ्य पर होने वाले लोगों के खर्च में कमी आई है: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने कहा है कि पिछले 10 वर्षों में स्वास्थ्य पर होने वाला खर्च 64 प्रतिशत से घटकर लगभग 39 प्रतिशत रह गया है। नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य संवाद-2025 के 12वें संस्करण को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और अन्य योजनाओं के तहत प्रदान की जाने वाली सेवाओं के कारण स्वास्थ्य पर होने वाले खर्च में कमी आई है। उन्होंने कहा कि सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज प्राप्त करने के उद्देश्य से 2018 में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना शुरू की गई थी। श्री नड्डा ने कहा कि देश की लगभग 40 प्रतिशत आबादी इस योजना के अंतर्गत आती है। श्री नड्डा ने कहा कि हाल ही में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को, चाहे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, इस योजना में शामिल किया गया है।