भारतीय जनता पार्टी के नेता पेमा खांडू को आज अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह दिन के 11 बजे ईटानगर के दोरजी खांडू सम्मेलन केन्द्र में होगा।
श्री पेमा खांडू ने कल शाम राजभवन में उप राज्यपाल के.टी. पटनायक से भेंट की और नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। श्री पटनायक ने उन्हें नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया। इससे पहले कल दिन में श्री खांडू को सर्वसम्मति से अरुणाचल प्रदेश भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया।
बैठक में केन्द्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और तरुण चुघ उपस्थित थे। गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे.पी नड्डा और पार्टी महासचिव बी.एल संतोष आज शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।