दिसम्बर 4, 2025 8:47 अपराह्न | DigiLocker

printer

पासपोर्ट सत्यापन रिकॉर्ड अब डिजिलॉकर पर उपलब्ध; नागरिक सेवाओं में बड़ी सुविधा

नागरिकों की सुविधा के लिए पासपोर्ट सत्यापन रिकॉर्ड – पीवीआर अब डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने आज कहा कि यह पहल विदेश मंत्रालय के सहयोग से कागज़ रहित, संपर्क रहित और नागरिक-केंद्रित सेवा वितरण को बढ़ावा देने के लिए की गई है। मंत्रालय ने कहा कि इस एकीकरण के साथ अब पीवीआर को डिजिलॉकर खाते के जारी किए गए दस्तावेज़ अनुभाग में सुरक्षित रूप से एक्सेस, संग्रहीत, साझा और डिजिटल रूप से सत्यापित किया जा सकेगा। मंत्रालय ने कहा कि यह एकीकरण नागरिकों के लिए आधिकारिक सत्यापन दस्तावेजों की सुविधा और पहुँच को बढ़ाएगा। साथ ही यह सुनिश्चित करेगा कि उनके रिकॉर्ड डिजिलॉकर पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर सुरक्षित, विश्वसनीय और डिजिटल रूप से सत्यापन योग्य रहें।