नई दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रही निशानेबाजी प्रतियोगिता में महाराष्ट्र के पार्थ राकेश माने और शम्भवी श्रवण क्षीरसागर ने 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम-युवा वर्ग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। इन खेलों में शम्भवी ने यह दूसरा स्वर्ण पदक जीता है।
कर्नाटक के हृदय श्री कोंडूर और नारायण प्रणव ने रजत पदक जीता, जबकि बिहार के दिव्य श्री और रुद्र प्रताप सिंह ने कांस्य पदक जीता, जो निशानेबाजी में बिहार का पहला पदक है।
आकाशवाणी समाचार से बातचीत में शम्भवी ने प्रतियोगिता को कठिन बताया, लेकिन उनके कोच के मार्गदर्शन ने उनकी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पार्थ ने खेलो इंडिया योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह एथलीटों को उचित मार्गदर्शन और सर्वश्रेष्ठ कोचों तक पहुँच प्रदान करके मदद करती है।