संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आज विपक्षी नेताओं की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने देश के जनादेश का अपमान किया है। नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री रिजिजू ने कहा कि देश चाहता है कि बजट पर एक सार्थक चर्चा हो, लेकिन जिस तरह से कुछ दलों के नेताओं ने टिप्पणी की और भाषण दिया, उससे सदन की गरिमा गिरी है। उन्होंने विपक्षी दलों के लोगों से जनादेश का सम्मान करने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हवाला देते हुए श्री रिजिजू ने कहा कि चुनाव खत्म हो गए हैं और अब विकसित भारत की दिशा में काम करने और केंद्रीय बजट पर रचनात्मक चर्चा करने पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी नेताओं ने बजट पर कुछ नहीं कहा, वे सिर्फ राजनीति करते रहे।
उन्होंने कहा कि बजट का लक्ष्य भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है और इस बजट में महिलाओं, किसानों, रोजगार के साथ-साथ बुनियादी ढांचे के विकास के लिए आवंटन का प्रावधान किया गया है।