पेरिस पैरालिंपिक में योगेश कथुनिया ने आज पुरुषों के डिस्कस थ्रो एफ-56 स्पर्धा में रजत पदक जीत लिया है। अपने पहले ही प्रयास में 42 दशमलव दो-दो मीटर की दूरी तक चक्का फेंक कर उन्होंने सीजन में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ लगातार दूसरा पैरालंपिक रजत पदक जीता।
पैरा-बैडमिंटन खिलाडी नितेश कुमार और ब्रिटेन के डेनियल बेथेल के बीच पुरुष सिंगल्स के एसएल-3 श्रेणी का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। आज रात पुरुष सिंगल्स के एसएल-4 श्रेणी के फाइनल में सुहास यतिराज का सामना फ्रांस के लुकास मजूर से होगा। वहीं, पुरुष सिंगल्स के एसएल-4 श्रेणी के कांस्य पदक मुकाबले में सुकांत कदम अपनी चुनौती पेश करेंगे।
महिला सिंगल्स बैडमिंटन की एसयू5 फाइनल स्पर्धा में आज रात तुलसीमथी मुरुगेसन का सामना चीन की यांग शू जिया से होगा। आज तीरंदाजी और भालाफेंक में भी पदक के लिए भारतीय खिलाडी अपनी दावेदारी पेश करेंगे।
भारत ने एक स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य के साथ अब तक कुल आठ पदक जीतें हैं।