जुलाई 30, 2024 9:32 अपराह्न | Manu Bhaker | Paris Olympics | Sarabjot Singh

printer

पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्‍स्‍ड टीम स्पर्धा में कांस्य जीत कर भारत को दूसरा पदक दिलाया।

पेरिस ओलंपिक में भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने आज दस मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत के लिए दूसरा कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा है। मनु भाकर एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं हैं। दक्षिण कोरिया के ओह ये जिन और ली वोन्हो से 16-10 के अंतर से जीतकर मनु और सरबजोत की जोड़ी ने कांस्य पदक हासिल किया।

 

मनु भाकर ने पिछले रविवार को दस मीटर पिस्टल शूटिंग में कांस्य पदक जीतकर भारत के लिए पदकों का खाता खोला था। बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू और पहलवान सुशील कुमार एकमात्र दो भारतीय हैं जिन्होंने अलग-अलग ओलंपिक खेलों में पदक जीते हैं।