मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 31, 2024 9:27 पूर्वाह्न | India | Olympic | Paris

printer

पेरिस ओलंपिक-2024: पांचवें दिन भारत के मुक्केबाज, तीरंदाज, बैडमिंटन खिलाड़ी और निशानेबाज खेलेंगे स्पर्धाएं

 

पेरिस ओलंपिक्स- 2024 में आज पांचवें दिन भारत के मुक्केबाज, तीरंदाज, बैडमिंटन खिलाड़ी और निशानेबाज अपनी-अपनी स्पर्धाएं खेलेंगे। तोक्यो में कांस्य पदक जीतने वाली मुक्केबाज लोवलीना बोर्गोहाइन और नॉर्वे की सुन्‍नीवा हॉफ्सटाड आमने-सामने होंगी। 

निशानेबाजी में एैश्‍वरी प्रताप सिंह तोमर पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन क्‍वालिफिकेशन स्‍पर्धा में खेलेंगे। महिलाओं के ट्रैप निशानेबाजी क्‍वालिफिकेशन में पहले दिन 68 अंक हासिल करने वाली श्रेयसी सिंह और राजेश्‍वरी कुमारी क्वालिफिकेशन राउंड के दूसरे दिन आज स्‍पर्धा में वापसी करेंगी। अनुष अग्रवाल आज निजी दौर में भागीदारी करेंगे।

बैडमिंटन के ग्रुप चरण के पुरुष सिंगल्‍स में एच.एस. प्रणॉय का सामना वियतनाम के डक फैट ले से होगा, जबकि लक्ष्‍य सेन का मुकाबला इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्‍टी से होगा। महिलाओं के सिंगल्‍स ग्रुप चरण में पी.वी. सिंधु आज एस्‍टोनिया की क्रिस्‍ट‍ीन क्‍यूबा से भिडेंगी। महिलाओं के सिंगल्‍स के 32वें दौर में टेबल टेनिस में श्रीजा अकुला का सामना सिंगापुर की चियान जेंग से होगा।

तीरंदाजी में पुरुषों के एलिमिनेशन राउंड में तरूणदीप राय और महिलाओं की एलिमिनेशन राउंड में दीपिका कुमारी खेलेंगी। इस बीच, महिलाओं के 54 किलोग्राम भार वर्ग के सोलह राउंड के मुक्केबाजी स्पर्धा में प्रीति पवार आज तड़के कोलंबिया की एनी एरियास से स्प्लिट निर्णय में 3-2 से हार गईं।

    

अब तक, भारत ने दो पदक जीते हैं और दोनों पदक निशानेबाजी में हैं। मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्‍टल स्‍पर्धा में कांस्‍य पदक जीता। इसके बाद मिक्‍स्‍ड टीम स्‍पर्धा में मनु भाकर ने सरबजोत सिंह के साथ कांस्‍य पदक जीता।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला