भारतीय पुरुष हॉकी टीम कल पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी से 2-3 से हार गई। अगर भारत इस मुकाबले में जीत दर्ज करता तो यह भारत के लिए 44 साल बाद ओलंपिक खेलों के फाइनल में पहुंचने का अवसर होता। भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह और सुखजीत सिंह ने गोल किए, जबकि जर्मनी के लिए गोंजालो पेइलाट, क्रिस्टोफर रूहर और मार्को मिल्टकाउ ने गोल किए। कांस्य पदक के मुकाबले में अब भारत का मुकाबला कल स्पेन से होगा, जबकि फाइनल में जर्मनी और नीदरलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी।