अगस्त 7, 2024 11:36 पूर्वाह्न | Indian Hockey Team | Paris Olympic

printer

पेरिस ओलंपिक-2024: सेमीफाइनल में जर्मनी से हार के साथ टूटी हॉकी पुरुष टीम की गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद 

 

भारतीय पुरुष हॉकी टीम कल पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल मुकाबले में जर्मनी से 2-3 से हार गई। अगर भारत इस मुकाबले में जीत दर्ज करता तो यह भारत के लिए 44 साल बाद ओलंपिक खेलों के फाइनल में पहुंचने का अवसर होता। भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह और सुखजीत सिंह ने गोल किएजबकि जर्मनी के लिए गोंजालो पेइलाटक्रिस्टोफर रूहर और मार्को मिल्टकाउ ने गोल किए। कांस्य पदक के मुकाबले में अब भारत का मुकाबला कल स्पेन से होगाजबकि फाइनल में जर्मनी और नीदरलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी।