पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण घटनाक्रम में महिला पहलवान विनेश फोगाट कुछ ग्राम से अधिक वजन होने के कारण 50 किलोग्राम भार वर्ग की फ्रीस्टाइल कुश्ती की फाइनल स्पर्धा में अयोग्य घोषित कर दी गई हैं। भारतीय ओलंपिक संघ ने एक वक्तव्य में कहा कि रात में टीम द्वारा किए गए प्रयासों के बावजूद आज सुबह फोगाट का वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम अधिक था।
इससे पहले विनेश फोगाट ने विश्व की नंबर एक और टोक्यो 2020 की चैम्पियन जापान की पहलवान यू सुसाकी को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। बाद में क्वार्टर फाइनल में विनेश ने यूक्रेन की पहलवान ओक्साना लिवाच को 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। अंतिम मुकाबले में फोगाट ने क्यूबा की युसनेलिस गुज़मैन लोपेज को हराकर पदक पक्का करके ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं थी।
अब सबकी नजरें टेबल टेनिस की टीम मनिका बत्रा, श्रीजा अकूला और अर्चना कामथ पर होंगी। यह टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जर्मनी की टीम से भिड़ेगी। एथलेटिक्स में बाधा धावक ज्योति याराजी, हाई जंपर सर्वेश अनिल कुशारे और ट्रिपल जंपर अब्दुल्ला नारांगोलिन्टेविडा और प्रवीण चित्रवेल अपनी-अपनी स्पर्धा के पहले दौर में उतरेंगे। एथलेटिक्स में भारत के लिए सबसे बड़ी स्पर्धा पुरुषों की 3 हजार मीटर की स्टिपलचैज़ फाइनल स्पर्धा होगी। इस स्पर्धा में अविनाश साबले पदक के लिए दौड़ लगाएंगे। यह स्पर्धा कल होगी।