मुक्केबाज, इमाने खलीफ़ अपनी योग्यता को लेकर हुए विवाद के बाद शुक्रवार को ओलिम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक के लिए चीन की लियू यांग के सामने चुनौती पेश करेंगी। इससे पहले उन्होंने जंजेम सुवानाफेंग को सेमीफाइनल में हराया था। लिंग पात्रता परीक्षण में असफल होने के कारण अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) द्वारा पिछले वर्ष, विश्व चैंपियनशिप से अयोग्य घोषित किए जाने के बाद भी इमाने खलीफ़ ओलंपिक में भाग लेने वाले दो मुक्केबाजों में से एक है।