पाकिस्तान के इस्लामाबाद और रावलपिंडी में ट्रांसपोर्टरों ने आज हड़ताल की घोषणा की है। वे नए यातायात कानून का विरोध कर रहे हैं, जिसमें भारी वाहनों के लिए जुर्माने में भारी वृद्धि की गई है। पाकिस्तान के पंजाब पब्लिक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद हड़ताल का आह्वान किया है। मुताहिदा ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने कहा कि जुर्माने की राशि 5 हजार से बढ़ाकर 20 हजार पाकिस्तानी रुपये करने से परिवहन कर्मचारियों पर बहुत अधिक आर्थिक दबाव पड़ा है, जिससे ईंधन और स्पेयर पार्ट्स की लागत बढ़ गई है।
Site Admin | दिसम्बर 8, 2025 2:01 अपराह्न
पाकिस्तान: इस्लामाबाद और रावलपिंडी में ट्रांसपोर्टरों ने की आज हड़ताल की घोषणा