मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 6, 2025 6:59 पूर्वाह्न | Balochistan | Explosion | Pakistan

printer

पाकिस्तान: बलूचिस्तान के एक बाजार में हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत, पांच घायल

 

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के एक बाजार में हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि खुजदार के नाल बाजार में खड़ी एक मोटरसाइकिल में विस्‍फोटक लगा हुआ था। नाल पुलिस स्टेशन के प्रभारी बहावल खान पिंडरानी ने मीडिया से बातचीत में हताहतों की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा कि घायलों में से एक की हालत गंभीर है। खुजदार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जावेद जेहरी ने बताया कि विस्फोट में कुछ वाहन भी नष्ट हो गए है। एक बयान में बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने विस्फोट की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि घायलों का इलाज किया जा रहा है।