मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 30, 2025 5:07 अपराह्न | Afghanistan | conflict | Islamabad | Pakistan | Rawalpindi

printer

पाकिस्‍तान: अफगानिस्‍तान के साथ जारी संघर्ष के बीच रावलपिंडी और इस्‍लामाबाद के बाजारों में सब्जियों, फलों और अन्‍य खाद्य वस्‍तुओं की दरों में तेजी

अफगानिस्‍तान के साथ जारी संघर्ष के बीच पाकिस्‍तान में रावलपिंडी और इस्‍लामाबाद के बाजारों में सब्जियों, फलों और अन्‍य खाद्य वस्‍तुओं के मूल्‍य लगातार बढ़ रहे हैं। सीमा पर तनाव के कारण पिछले दो सप्‍ताह से इन वस्‍तुओं का आयात और निर्यात बाधित हुआ है।

 

सीमा पार अफगानिस्‍तान में पाकिस्‍तानी सेना की कार्रवाई से तनाव और बढ़ा है। दोनों पक्षों के अनेक सैनिक और नागरिक मारे गए हैं। सोमवार को तुर्किए में दोनों देशों के शिष्‍टमंडल के बीच बातचीत भी नाकाम रही।

 

चमन, खैबर, दक्षिणी और उत्‍तरी वजीरिस्‍तान, कुर्रम, बाब-ए-दोस्‍ती, तुर्खम, खरलाची और गुलाम खान सहित प्रमुख सीमा चौकियां पिछले 14 दिनों से लगातार बंद हैं। दोनों ओर सामानों से लदे सैकड़ों वाहन फंसे पड़े हैं।

मंगलवार को शांति वार्ता विफल होने के बाद अफगानिस्‍तान ने पाकिस्तान किसी सैन्‍य कार्रवाई के खिलाफ आगाह करते हुए कड़ी चेतावनी जारी की थी।