मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 30, 2025 5:25 अपराह्न | Dengue | Hyderabad | Pakistan

printer

पाकिस्तान: हैदराबाद में डेंगू से 16 लोगों की मौत, डेंगू संक्रमण का प्रकोप जारी

पाकिस्तान में सिंध सरकार की कथित लापरवाही से डेंगू संक्रमण के कारण देशव्यापी स्वास्थ्य आपातकाल में बदल जाने की खबर है। हैदराबाद में डेंगू से 16 लोगों की मौत हुई है।

 

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सिंध सरकार से तत्काल स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करने, डेंगू कार्यबल गठित करने तथा सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त परीक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।

 

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन और नगरपालिका पर लापरवाही का आरोप लगाया। डेंगू से हज़ारों लोग संक्रमित हैं और सैकड़ों अस्पताल में भर्ती हैं।

 

कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि संक्रमण के वास्तविक स्तर को छिपाया जा रहा है। उन्होंने दवाओं और अस्पतालों में बुनियादी सुविधाओं की कमी तथा आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों का हवाला दिया।