मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 17, 2025 7:10 पूर्वाह्न | Chess World Cup | FIDE | P Harikrishna

printer

फिडे शतरंज विश्‍व कप के 5वें राउंड में पी हरिकृष्‍णा हुए बाहर

गोवा के पणजी में कल फिडे शतरंज विश्‍व कप के पांचवे राउंड में मैक्सिको के मार्टिनेज अलकांतारा से टाईब्रेक में हारकर पी हरिकृष्‍णा बाहर हो गए। अब टूर्नामेंट के क्‍वार्टर फाइनल में अर्जुन एरिगैसी एकमात्र भारतीय खिलाड़ी रह गए हैं।

इससे पहले शनिवार को प्री-क्‍वार्टर फाइनल के दूसरे राउंड में ग्रैंड मास्‍टर अर्जुन एरिगैसी दो बार के चैंपियन अमरीका के लिवॉन एरोनियन को हराकर क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचे थे।

क्‍वार्टर फाइनल में आज एरिगैसी का सामना चीन के जी एम वेई यी से होगा। अमरीका के शेंकलैंड का मैच फिनलैंड के आंद्रे स्पिनैंको और मैक्सिको के मर्टिनेज़ का सामना उजबेकिस्‍तान के जीएम जावोखिर सिंदारोव से होगा।