गोवा के पणजी में कल फिडे शतरंज विश्व कप के पांचवे राउंड में मैक्सिको के मार्टिनेज अलकांतारा से टाईब्रेक में हारकर पी हरिकृष्णा बाहर हो गए। अब टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अर्जुन एरिगैसी एकमात्र भारतीय खिलाड़ी रह गए हैं।
इससे पहले शनिवार को प्री-क्वार्टर फाइनल के दूसरे राउंड में ग्रैंड मास्टर अर्जुन एरिगैसी दो बार के चैंपियन अमरीका के लिवॉन एरोनियन को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे।
क्वार्टर फाइनल में आज एरिगैसी का सामना चीन के जी एम वेई यी से होगा। अमरीका के शेंकलैंड का मैच फिनलैंड के आंद्रे स्पिनैंको और मैक्सिको के मर्टिनेज़ का सामना उजबेकिस्तान के जीएम जावोखिर सिंदारोव से होगा।