मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 20, 2024 8:12 अपराह्न | Sickle Cell

printer

3.39 करोड़ से अधिक सिकल सेल स्क्रीनिंग रिकॉर्ड एनएससीएईएम पोर्टल पर अपलोड किए गए: स्वास्थ्य मंत्रालय

केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने आज सूचित किया है कि राष्‍ट्रीय सिकल सेल रक्‍त अभाव की रोकथाम मिशन पोर्टल पर तीन करोड़ 39 लाख से अधिक सिकल सेल स्‍क्रीनिंग रिकॉर्ड अपलोड कर दिया गया है। मंत्रालय ने यह भी बताया कि एक करोड 12 लाख से अधिक सिकल सेल स्‍टेटस पहचान पत्र वितरित किये गये हैं।

 

कल मनाये गये विश्‍व सिकल सेल दिवस के बारे में मंत्रालय ने कहा है कि इस अवसर पर देश भर में करीब 45 हजार कार्यक्रम आयोजित किये गये। इनमें ऐसे 17 राज्‍य और 343 जिले हैं जहां इस रोग का प्रकोप है। मंत्रालय ने यह भी बताया कि इन कार्यक्रमों के अंतर्गत इस रोग के बारे में 6 लाख 15 हजार से अधिक लोगों की जांच की गई और करीब 3 लाख सिकल सेल पहचान पत्र वितरित किये गये।

 

इस बीच कल से शुरू की गई जागरूकता गतिविधियां अगले 15 दिन तक जारी रहेंगी। इसके अंतर्गत 10 लाख व्‍यक्तियों की जांच की जाएगी और तीन लाख सिकल सेल स्टेटस पहचान पत्र जारी किये जायेंगे।