सरकार ने कहा है कि पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत दो करोड 72 लाख से अधिक शिल्पकार नामांकन करा चुके हैं। सरकार ने 18 पारंपरिक व्यवसायों के शिल्पकारों और दस्तकारों को समग्र सहायता उपलब्ध कराने के लिए 2023 में यह योजना शुरू की थी। योजना की अवधि पांच वर्ष है। यह योजना ऐसे शिल्पकारों और दस्तकारों के लिए है जो अपने हाथों और औजारों से कार्य करते हैं।
सूक्ष्म, लधु और मध्यम उद्यम राजयमंत्री शोभा करंदलाजे ने आज राज्यसभा में लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब तक 23 लाख से अधिक लाभार्थियों को कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया है। सात लाख लाभार्थियों को 23 करोड रुपये से अधिक की डिजिटल प्रोत्साहन राशि दी गई है।