मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 19, 2024 9:12 अपराह्न

printer

नासिक से 840 मीट्रिक-टन प्याज़ लेकर दिल्ली पहुँची कांदा-एक्सप्रेस ट्रेन

प्याज की मांँग को पूरा करने के लिए महाराष्ट्र के नासिक से 840 मीट्रिक-टन प्याज़ लेकर कांदा-एक्सप्रेस ट्रेन रविवार को दिल्ली के किशनगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंँची। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में ट्रेन से प्याज़ की यह चौथी थोक-खेप है। तीसरी खेप पिछले सप्ताह 12 नवंबर को पहुंँची थी।

 

    मंत्रालय ने कहा कि मदर-डेयरी तथा अन्‍य सरकारी-संस्‍थानों को यह प्‍याज़ खुदरा-बिक्री के लिए 35 रुपये प्रति किलोग्राम पर प्याज़ आवंटित किया गया है।

 

720 मीट्रिक-टन की एक और खेप कल नासिक से रवाना हुई और 21 नवंबर तक दिल्ली पहुंँचने की संभावना है।