मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 20, 2024 8:24 अपराह्न | मुंबई - भवन ढहा

printer

दक्षिण मुम्‍बई ग्रांट रोड क्षेत्र में एक भवन ढह जाने के कारण एक व्‍यक्ति की मृत्‍यु और 13 लोग घायल

 

दक्षिण मुम्‍बई ग्रांट रोड क्षेत्र में एक भवन ढह जाने के कारण एक व्‍यक्ति की मृत्‍यु हो गई और 13 लोग घायल हो गए। ग्रांट रोड क्षेत्र के स्‍लीटर रोड पर आज दोपहर बाद चार मंजिले भवन के कई हिस्‍से गिर जाने के कारण यह घटना हुई है। बृहन्‍मुम्‍बई महानगरपालिका- बीएमसी ने बताया कि रूबिना मंजिल  भवन की दूसरी और तीसरी मंजिल की बालकनी और पत्‍थर सिल्लियों के हिस्‍से आंशिक रूप से गिर गए जबकि इस भवन के कुछ अन्‍य हिस्‍से झूल रहे थे। इस चार मंजिले भवन की ऊपरी मंजिल पर कम से कम सात  लोग फंसे हुए थे। भवन में फंसे हुए लोगों को पुलिस और नागरिक कर्मचारियों के साथ अग्निशमन कर्मियों ने निकाल लिया। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला