महाराष्ट्र में, आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र, भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई का एक दिन का सम्मेलन आज पुणे में हो रहा है। इसमें पांच हजार तीन सौ से अधिक पार्टी कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। इसका उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। बैठक के समापन सत्र में गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। बैठक में विधानसभा चुनाव से पूर्व राज्य में की जाने वाली संवाद यात्राओं के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिये जाने की संभावना है।