केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री जीतन राम मांझी ने कल विश्व एमएसएमई दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में दो नई योजनाओं का शुभारंभ किया। ये हैं- एमएसएमई टीम योजना और यशस्विनी अभियान। एमएसएमई टीम योजना का उद्देश्य पांच लाख सूक्ष्म और लघु उद्यमियों को डिजिटल वाणिज्य के लिए ओपन नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध कराना है।
यशस्विनी अभियान में महिलाओं के स्वामित्व वाले अनौपचारिक क्षेत्र के सूक्ष्म उद्यमों को औपचारिक रूप देने के लिए जन जागरूकता, आवश्यक समर्थन और सहायता उपलब्ध कराने पर ध्यान दिया जाएगा।
इस अवसर पर आयोजित उद्यमी भारत कार्यक्रम में श्री माझी ने कहा कि तेजी से बदलते औद्योगिक परिदृश्य में एमएसएमई को डिजिटल और प्रौद्योगिकी समाधान अपनाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि सरकार के मौजूदा सुधारों के तहत एमएसएमई क्षेत्र में कानूनी सुधार बहुपक्षीय ताकत के रूप में काम करेंगे। श्री माझी ने मीडिया को बताया कि आर्थिक रूप से अत्यधिक वंचित पृष्ठभूमि वाले लोगों का विकास उद्यमिता को प्रोत्साहन देने से ही होगा।