मध्य रेलवे की तरफ से आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विशेष वंदे भारत एक्सप्रेस महिला रेलगाड़ी का परिचालन किया गया। यह रेलगाड़ी संख्या छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से शिरडी के लिए रवाना हुई।
इस रेलगाड़ी में लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, रेलगाड़ी मैनेजर, टिकट परीक्षक और ऑन-बोर्ड कैटरिंग कर्मचारी सहित सभी महिला चालक कर्मी थे।
यह रेलगाड़ी मुंबई के माटुंगा स्टेशन से भी गुज़री, जो भारत का पहला महिला-संचालित स्टेशन है। यह स्टेशन 2017 से परिचालन में है और यह लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स द्वारा भी मान्यता प्राप्त है।