मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तिरंगा फहराकर परेड की सलामी ली

छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तिरंगा फहराकर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के जवान लोकतंत्र विरोधी, नक्सलवादी आतंक से पूरे साहस और जज्बे के साथ मुकाबला कर रहे हैं। बीते आठ महीनों में जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए 146 नक्सलियों को मार गिराया है। इस दौरान माओवाद प्रभावित इलाकों में 32 नये सुरक्षा कैंप खोले गये हैं और आने वाले दिनों में 29 नये कैंप शुरू करने जा रहे हैं। अन्दरूनी क्षेत्रों में नये कैंपों का विस्तार कर लोगों को आतंक से मुक्ति देने के साथ ही इन क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने का काम भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सलवादी घटनाओं से निपटने के लिए अनुसंधान और अभियोजन की कार्रवाई और भी प्रभावी रूप से हो सके, इसके लिए राज्य अन्वेषण एजेंसी का गठन किया गया है।