19 हजार 8 सौ 50 फीट पर विराजमान किन्नर कैलाश महादेव के आधिकारिक रूप से जारी यात्रा के 26 वें व अन्तिम दिन लगभग 7 हजार 5 सौ से अधिक श्रद्धालुओं ने किन्नर कैलाश यात्रा पूरी कर ली हैं।
Site Admin | अगस्त 26, 2024 7:02 अपराह्न | HIMACHAL NEWS in Hindi | Himachal Pradesh | Kinnar Kailash Yatra. | किन्नर कैलाश महादेव
किन्नर कैलाश महादेव के यात्रा के 26 वें व अन्तिम दिन लगभग 7,500 से अधिक श्रद्धालुओं ने किन्नर कैलाश यात्रा पूरी कर ली

गौर रहें कि बीते वर्ष किन्नर कैलाश यात्रा अधिकारिक रूप से 15 दिनों के लिए शुरू किया गया था जिसमें लगभग 3 हजार 72 श्रद्धालुओ ने किन्नर कैलाश महादेव के दर्शन किए ।
बता दे कि इस बार किन्नर कैलाश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा जगह जगह पेयजल व शौंचालयों की सुविधा भी मुहैया कराई गई थी। प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के लिए होम गार्ड व वन विभाग की टीम सहित स्वास्थ्य विभाग के दल विभिन्न स्थानों पर तैनात रहे। किन्नर कैलाश यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को पोवारी बेस कैंप से यात्रा शुरू करते हुए दो दिन के कठिन सफर के बाद किन्नर कैलाश महादेव के दर्शन कर लौटते हैं।
बीते शनिवार गुफा के नजदीक पहाड़ों से पत्थर गिरने व एक युवक को चोट लगने के कारण प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए तय समय से पहले ही यात्रा को स्थगित करना पड़ा । वही यात्रा स्थगित होने से दूर दूर से आए कई श्रद्धालुओं को किन्नर कैलाश के दर्शन किए बिना निराश होकर लौटना पड़ा ।