जुलाई 30, 2024 5:28 अपराह्न

printer

पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने रचा इतिहास, एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं

पेरिस ओलंपिक में भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने आज पेरिस ओलिंपिक में दस मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में भारत के लिए दूसरा कांस्य पदक जीता। मनु भाकर एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं।

 

दक्षिण कोरिया के ओह ये जिन और ली वोन्हो से 16-10 के अंतर से जीतकर मनु और सरबजोत की जोड़ी ने कांस्य पदक हासिल किया। इससे पहले मनु भाकर ने रविवार को दस मीटर पिस्टल शूटिंग में कांस्य पदक जीतकर भारत का खाता खोला था।

 

बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और पहलवान सुशील कुमार मात्र दो ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने ओलंपिक खेलों में एक से अधिक पदक जीते हैं।