ओडिशा में राउरकेला हवाई अड्डे की परिचालन क्षमता को भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के समान बनाने के लिए तेजी से कार्य चल रहा है। ओडिशा सरकार ने भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण को एक प्रस्ताव सौंपा है जिसमें राउरकेला हवाई अड्डे के विस्तार के लिए एक मास्टर प्लान और बाधा सीमा सतह सर्वेक्षण शामिल है।
केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम ने भुवनेश्वर में इस मुद्दे पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने आकाशवाणी समाचार को बताया कि राउरकेला हवाई अड्डे के लिए 4सी लाइसेंस हासिल करने का लक्ष्य है जिससे रात में भी उड़ानें सुरक्षित रूप से उतर सकेंगी। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे के विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण जल्द ही शुरू होगा। श्री ओराम ने कहा कि हवाई अड्डा बनाए जाने से आवागमन संपर्क बढ़ेगा और उनके संसदीय क्षेत्र सुंदरगढ़ के अंतर्गत इस्पात शहर के नाम से मशहूर राउरकेला में नए आर्थिक अवसर पैदा होंगे। उन्नयन में हवाई अड्डे के रनवे की लंबाई 2,700 मीटर और चौड़ाई 45 मीटर तक बढ़ाई जाएगी। श्री ओराम ने कहा कि इसके अलावा वहां डॉपलर वेरी हाई-फ़्रीक्वेंसी ओमनी रेंज और कैट 1 इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम जैसे उन्नत नेविगेशन सिस्टम लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन सुधारों से वहां एयरबस ए320 और बोइंग 737 जैसे बड़े विमान दिन और रात दोनों समय उड़ान भर सकेंगे। राउरकेला हवाई अड्डे पर उड़ान योजना के तहत संचालन जनवरी 2023 में आरंभ हुआ था।