ओडिशा, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को लागू करने वाले 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में शामिल हो गया है। इस योजना के अंतर्गत हर परिवार को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रति वर्ष पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान किया जाता है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण और ओडिशा सरकार के स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण विभाग ने इस सम्बंध में आज नई दिल्ली में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अस्पतालों में आठ करोड़ से अधिक रोगियों को इलाज की सुविधा मिल रही है।
देश के दूर-दराज के इलाकों से इस सुविधा का लाभ उठाने वालों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। देश की 45 प्रतिशत आबादी इस योजना की लाभार्थी है।