अगस्त 4, 2024 8:41 अपराह्न | Amit Shah | Chandigarh

printer

अब देश की आपराधिक न्‍याय व्‍यवस्‍था में जबरदस्‍त सुधार होगा- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज चंडीगढ में आपराधिक न्‍याय उपकरणों को बेहतर करने के लिए ई-साक्ष्‍य, न्‍याय सेतु, न्‍याय सूति, और ई-समन व्‍यवस्‍था का उदघाटन किया। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि अब देश की आपराधिक न्‍याय व्‍यवस्‍था में जबरदस्‍त सुधार होगा जिससे लोगों को तीव्र और समय पर न्‍याय मिलेगा। उन्‍होंने कहा कि नये आपराधिक कानून ने भारत में ब्रिटिश राज्‍य का दौर समाप्‍त कर दिया है और अब यह कानून पूर्णरूप से स्‍वदेशी बन चुका है। श्री शाह ने यह भी कहा कि यह कानून हमारे संविधान के बिल्‍कुल अनुकुल है। इससे लोगों को तीव्र न्‍याय मिलेगा। उन्‍होंने यह भी कहा कि इस कानून में दण्‍ड के स्‍थान पर न्‍याय को अधिक प्राथमिकता दी गयी है।