इजरायल के खिलाफ पिछले वर्ष 7 अक्टूबर के हमले की साजिश रचने वाला हमास का कुख्यात सरगना इजराइल के हवाई हमले में मारा गया। इज़राइल डिफेंस फोर्सेज (आई.डी.एफ.) ने कहा कि मारे गए आतंकी का नाम अयमान शोएदेह है। यह मौजूदा संघर्ष में हमास की शेजैया बटालियन का डिप्टी कमांडर था।