मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 10, 2025 2:13 अपराह्न | 121assemblyconstituencies. | BiharAssemblyelections.

printer

निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी की

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही 121 विधानसभा क्षेत्रों के लिए पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। निर्वाचन आयोग ने नामांकन केंद्रों के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं।

 

नामांकन परिसर के अंदर या आसपास भीड़भाड़ की अनुमति नहीं होगी। उम्मीदवार के साथ केवल तीन वाहन और प्रस्तावक सहित अधिकतम पाँच व्यक्ति ही जा सकेंगे। पूरी नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी।

 

पहले चरण में, अगले महीने की 6 तारीख को उत्तर और दक्षिण बिहार के जिलों- पटना, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, बक्सर और भोजपुर में मतदान होगा।

 

उम्मीदवार इस महीने की 17 तारीख तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। अगले दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी । नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है।