दिसम्बर 4, 2025 5:36 अपराह्न | Sarbananda Sonowal

printer

पूर्वोत्तर अब विकास का केंद्र: सरबानंद सोनोवाल

पत्‍तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा है कि हाल के वर्षों में पूर्वोत्‍तर क्षेत्र देश में विकास का केंद्र बन गया है। श्री सोनोवाल ने आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों के माध्यम से पूर्वोत्‍तर में संपर्क और संचार सहित सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास हुआ है। उन्‍होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में इस क्षेत्र को भारत की अष्टलक्ष्मी के रूप में मान्यता मिली है, जो भारत के विकास, संपर्क और राष्ट्रीय गौरव को दर्शाता है।
श्री सोनोवाल ने कहा कि पूर्वोत्‍तर क्षेत्र की प्रगति में वाणिज्यिक हवाई अड्डों, सेमीकंडक्टर और रेलवे के विस्‍तार की प्रमुख भूमिका है। उन्होंने हाल ही में शुरू किए गए भैरबी-सैरांग सहित सात अन्य संपर्क परियोजनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं रेलवे पूरी हो चुकी हैं और नागालैंड, मणिपुर, सिक्किम तथा मेघालय में चार राजधानी संपर्क रेल परियोजनाओ पर काम हो रहा है।