जून 15, 2024 1:39 अपराह्न | Rain | Sikkim

printer

उत्तरी सिक्किम में पिछले चार दिनों से लगातार जारी बारिश से आम जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त

उत्‍तरी सिक्किम में पिछले चार दिनों से लगातार जारी बारिश से आम जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हैं। भारी बारिश के कारण उत्तरी सिक्किम की ओर जाने वाली सड़कों पर भूस्खलन और दरारें पड़ गई हैं। इन घटनाओं से संपर्क व्‍यवस्‍था गंभीर रूप से बाधित हुई है, जिससे क्षेत्र में लगभग 1200 से 1500 पर्यटक फंस गए हैं।

    

ज़ोंगु क्षेत्र और उत्तरी सिक्किम को जोडने वाले सांकलांग में नवनिर्मित पुल के ढहने से स्थिति और खराब हो गई है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने प्रोजेक्‍ट स्‍वास्तिक के अंतर्गत तत्काल बहाली के प्रयास शुरू कर दिए हैं।