मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 28, 2024 7:56 अपराह्न | jharkhand assebly elections

printer

Jharkhand: राज्य में दूसरे चरण के चुनाव के लिए 38 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया जारी, धनवार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी ने नामांकन दाखिल किया

राज्य में दूसरे चरण के चुनाव के लिए 38 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया जारी है। धनवार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज नामांकन दाखिल किया। उधर, गिरिडीह सीट से पार्टी प्रत्याशी निर्भय कुमार शहाबादी ने भी नामांकन का पर्चा भरा। बाद में एक जनसभा भी की गयी। मौके पर भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी और केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, अन्नपूर्णा देवी और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष डा. रवीन्द्र राय भी मौजूद थे। सभा को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने आरोप लगाया कि झामुमो-कांग्रेस की सरकार में राज्य की महिलाएं रोज अपमानित हो रही हैं।