पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि घरेलू उपभोक्ताओं के लिए रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 111 रुपये की वृद्धि संबंधी मीडिया खबरों के बाद यह स्पष्टीकरण आया है। मंत्रालय ने कहा कि व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडरों की कीमत बाज़ार तय करता है और यह अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क से जुड़ी हुई है। घरेलू उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए 950 रुपये मूल्य का एलपीजी सिलेंडर, दिल्ली में गैर-पीएमयूवाई घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 853 रुपये और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए 553 रुपये में उपलब्ध है।