श्री नितिन गडकरी ने आज सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री का पदभार संभाला। इस अवसर पर श्री गडकरी ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में दायित्व सौंपने के लिए प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि श्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत विश्वस्तरीय और आधुनिक बुनियादी ढांचे से सुसज्जित होगा।
Resuming office as the Minister of Road Transport and Highways, alongside Ministers of State Shri @AjayTamtaBJP Ji and Shri @hdmalhotra Ji.
Heartfelt gratitude to the Hon’ble Prime Minister, Shri @narendramodi Ji, for reassigning me this role in Modi 3.0. Under your visionary… pic.twitter.com/wzO3Dg6Bzr
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) June 12, 2024
श्री अजय टमटा और श्री हर्ष मल्होत्रा ने भी सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री का पदभार संभाला।