मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 4, 2024 2:04 अपराह्न | Kerala | Sampoornata Abhiyan

printer

केरल के वायनाड और कासरगोड जिलों में शुरू हुआ नीति आयोग का संपूर्णता अभियान 

केरल में आकांक्षी जिलों और ब्लॉकों में विकास को गति देने के लिए नीति आयोग द्वारा शुरू किया गया संपूर्णता अभियान आज वायनाड और कासरगोड जिलों में शुरू हुआ। इसके अंतर्गत सरकारी विभाग स्वास्थ्य, मृदा परीक्षण जैसे विभिन्न शिविरों का आयोजन कर रहा है। वायनाड में उपायुक्त गौतमराज ने पनामरम में तथा जिला आयुक्त के. इम्‍बासेकर ने कासरगोड के परप्‍पा में कार्यक्रम का उद्घाटन किया। वायनाड और कासरगोड जिलों के अजुथा, इडुक्की जिले के, देवीकोल्‍लम, तथा अटापद्दी और पलक्कड़ के कोलनगोडे खंड भी सम्पूर्णता अभियान के अंतर्गत लाए गए हैं।