नीति आयोग ने आज नई दिल्ली में भारतीय सीमेंट क्षेत्र में कार्बन कैप्चर, उपयोग और भंडारण- सीसीयूएस शीर्षक की एक कार्यशाला का आयोजन किया। यह कार्यशाला भारत के 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को हासिल करने और सतत भविष्य सुनिश्चित करने संबंधी चल रहे प्रयासों का हिस्सा थी।
इस कार्यशाला का उद्देश्य कार्बन रहित क्षेत्र केन्द्रित दृष्टिकोण पर विचार-विमर्श करना था।