मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

निर्मला सीतारामन ने ग्रहण किया वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय का कार्यभार

निर्मला सीतारामन ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय का कार्यभार ग्रहण किया।

 

उन्होंने केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री के रूप में फिर से अवसर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने पिछले दस वर्षों में मजबूत नेतृत्व और विकासोन्मुख शासन प्रदान किया है, जिससे विभिन्न क्षेत्रों में बड़े बदलाव हुए हैं और भारत एक मजबूत अर्थव्यवस्था बन गया है।

 

उन्हें वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के विभिन्न विभागों के सचिवों द्वारा विभिन्‍न नीतिगत मुद्दों के बारे में जानकारी दी गई। श्रीमती सीतारामन ने कहा कि सरकार अपने नागरिकों के लिए जीवन में सुगमता प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के बाद शुरू किए गए सुधार जारी रहेंगे, जो अर्थव्यवस्था को व्यापक आर्थिक स्थिरता और विकास प्रदान करेगा। वित्‍त मंत्री ने विभागों से राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के विकास एजेंडे पर नए जोश के साथ काम करते रहने और प्रधानमंत्री की ‘विकसित भारत’ की परिकल्‍पना को पूरा करने के लिए उत्तरदायी नीति निर्धारण सुनिश्चित करने को कहा।